पधर पुलिस ने स्कूटी सवार दो युवकों से 127 ग्राम चरस की बरामद



किरण राही/पधर /मंडी।



पधर थाना के अधीन टिक्कन पुलिस चौकी ने नाके के दौरान स्कूडी स्वार दो युवकों से 127 ग्राम चरस बरामद की है। पुलिस ने दोनों युवकों को गिरफतार कर मामले की जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार पुलिस ने बरोट झटिंगरी मार्ग पर नाका लगा रहा था। बरोट की ओर से आ रही स्कूडी नंबर एचपी-37 जी 7762 को जांच के लिए रोका तो तलाशी लेने पर स्कूडी की डिकी से 127 ग्राम चरस बरामद की गई।

पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर सौरभ बालिया उम्र 29 वर्ष और जोगिंदर सिंह 30 निवासी पालमपुर कांगड़ा को रिफ्तार किया है। मामले की पुष्टि डीएसपी पधर देश राज ने की। पुलिस नाके के दौरान हेड कांस्टेबल पंकज कटोच, बलदेव सिंह और आरक्षी अशोक कुमार डियुटी पर मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *