पर्यावरण संरक्षण उपजाऊ जमीन को बचाने के लिए  सभी को दलगत राजनीति से ऊपर उठकर कार्य करना होगा


बल्ह बचाओ किसान संघर्ष समिति  ।



किरण राही/मंडी।



पर्यावरणविद एवं सामाजिक कार्यकर्त्ता सोनम वांगचुक की पदयात्रा लद्दाख से चल कर आज शाम को मंडी नेरचौक में प्रवेश  हुई  जिसमे बल्ह बचाओ किसान संघर्ष समिति, व्योपार मंडल, गुरद्वारा प्रभंधक कमेटी , किसान सभा, फोर लेन संघर्ष समिति व अन्य सामाजिक संघठनो ने  पद यात्रियों का जोरदार स्वागत व अभिनंदन किया गया,  सोनम वांगचुक ने कहा कि पद यात्रा जो लद्दाख से दिल्ली के लिए कि जा रही उसका उद्देश्य हिमालय के संरक्षण का संदेश देशवासियों तथा भारत सरकार तक पहुंचाना है।


बल्ह बचायो किसान संघर्ष समिति के अध्यक्ष प्रेम चौधरी ने स्वागत करते हुए कहा कि हमें अपनी उपजाऊ जमीन, पर्वतों पहाड़ों, पेड़ पोधो का सरंक्षण और पर्यावरण की रखवाली करनी होगी तभी मानव समाज को जलवायु परिवर्तन के प्रभाव से बचाया जा सकता हे अगर ये ग्लेशियर खत्म हो गए तो सभी को पानी की कमी का सामना करना पड़ेगा और इनकी रखवाली करने वाला कोई और नहीं आएगा, हमें ही यह करना होगा।


  इस मोके पर गुरद्वारा प्रभंधक कमेटी  से प्रधान सरदारा सिंह, राजीव उप्पल. व्योपार मंडल के प्रधान गोविन्द ठाकुर, काका, परमजीत सेठी, अभिलाष महाजन,  सामाजिक कार्यकर्ता किशन बुशेरी, हुकम चन्द, किसान सभा से परस राम, रामजीदास.  बल्ह बचाओ किसान संघर्ष समिति से सचिव नन्द लाल वर्मा, भवानी , जगदीश , बलदेव व प्रकाश चन्द, भूमि अधिग्रहण/फोर लेन  से जोगिन्दर वालिया , पूरण चन्द , देवी रूप  आदि ने हिस्सा लिया ।

  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *