राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला द्रंग में सात दिवसीय विशेष शिविर संपन
उप प्रधानाचार्य थमन सिंह ठाकुर ने सम्मानित किए स्वयंसेवक
किरण राही/पधर(मंडी)।
राजकीय उत्कृष्ट वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला द्रंग में सात दिवसीय एनएसएस विशेष शिविर के समापन दौरान उप प्रधानाचार्य थमन सिंह ठाकुर ने स्वयंसेवकों को मेडल वितरित कर सम्मानित किया। स्वयंसेवी तेजस्विनी ठाकुर ने सात दिवसीय शिविर की रिपोर्ट प्रस्तुत की।
इस दौरान देवांशु रावत और खुशबू को बेस्ट वालंटियर के खिताब से नवाजा गया।
इस मौके पर मुख्यातिथि थमन सिंह ठाकुर ने स्वयंसेवकों से आह्वान किया कि विशेष शिविर में आयोजित गतिविधियों को जीवन में व्यवहारिक रूप से अमल में लाते हुए सेवाभाव का जज्बा दिखाएं। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय मे नशा एक चुनौती बनकर सामने आया है। युवा वर्ग नशे की गर्त में जाकर जीवन को बर्बाद कर रहा है। सिंथेटिक ड्रग्स की चपेट में आकर युवावस्था में ही कई मौतें हो रही है।
उन्होंने कहा कि नशे जैसी बुराइयों से बचने के लिए युवा खेलकूद गतिविधियों में भाग लें। समय का सदुपयोग करते हुए समाज और राष्ट्रनिर्माण में अपना योगदान दें। इससे पहले एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी सुंदर सिंह यादव और कंचन देवी ने मुख्य अतिथि को सम्मानित करने उपरांत विशेष शिविर में आयोजित गतिविधियों की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि सात दिवसीय शिविर दौरान स्वयंसेवकों ने तन्मयता और सच्ची निष्ठा से अपनी जिम्मेवारियों का निर्वहन किया। स्वयंसेवी छात्र-छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर समा बांधा।
