किरण राही/पधर (मंडी)।
पधर की पाली पंचायत के सिल्ह गांव में दिन दिहाडे चोरों ने रिहायशी मकान में सेंध लगाकर आभूषण के साथ नक़दी से हाथ साफ़ कर लिया। वारदात के समय घर के सदस्य समीप के पिपली गांव में भगवत् कथा सुनने गए थे।
घर की दूसरी मंज़िल के कमरे में स्कूली बचे टीवी देख रहे थे। कमरे से आवाज़ें आने पर वह बाहर आये। दो अज्ञात चोर आभूषणों के बैग को हाथ में लेकर जा रहे थे। स्कूली बच्चे की बैग को छुड़वाती वक्त चोरों से झड़प हो गई।
उसे मामूली चोटें आई है। वारदात की सूचना मोहित कुमार ने दादा नरोत्तम ठाकुर को दी। पधर पुलिस चोरी मामले पर कार्यवाही कर रही है। क्षेत्र में चोरी की वारदातों से दहशत का माहोल बनता जा रहा है।
नरोत्तम ठाकुर ने बताया कि चोरों ने पचीस हज़ार की नक़दी चुरा ली। आभूषणों के बैग को छुड़ा लिया है। आभूषण और नक़दी अलमारी में रखे थे। वारदात को अंजाम देने के लिये चोरों ने लॉकर को तोड़ दिया। थाना प्रभारी अशोक कुमार ने बताया कि चोरी मामले की छानबीन की जा रही है।
