कुन्नू के भटेहड़ में टैंक में गिरे बैल को सुरक्षित निकाला बाहर



समाजसेवियों ने दिखाई ताकत, बचाई एक बैल की जान


किरण राही/पधर (मंडी)।


उपमंडल पधर की ग्राम पंचायत कुन्नू के भटेहड़ गांव के पास एक पानी के भरे टैंक में आवारा बैल के गिर जाने से बैल पूरी रात टैंक में ही फंसा रहा । गनीमत रही कि टैंक में पानी कम था और बैल टैंक में सुरक्षित रहा।


बताया जा रहा है कि बैल वीरवार रात को ही टैंक में गिर गया था। शुक्रवार सुबह जैसे ही लोगों को बैल के टैंक में गिरने की भनक लगी तो लोग इक्क्ठा होकर बैल को बाहर निकालने में जुट गए और बैल को सुरक्षित बाहर निकाला गया।

समाजसेवी व पूर्व बीडीसी सदस्य कुलदीप शर्मा, अमित शर्मा, साधु टेलर, रामू राम, मेघ सिंह, गुड्डू राम, रूप लाल ठाकुर, संजू, जय सिंह यादव, ठाकुर ढाबा मलिक कुन्नू ने रेस्कयू करके टैंक में गिरे बैल को सुरक्षित बाहर निकाला।
बता दें कुछ दिनों से कुन्नू बाजार में दो बैल आवारा घूम रहे थे। गुरुवार रात को दो अन्य गाय यहाँ आवारा छोड़ी गई हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि कुन्नू में गौ सदन की आड़ में पिछले लंबे समय से यह  सब चल रहा ।



टैंक में पानी कम होने के चलते बैल की जान बच गयी है अगर पानी से टैंक भरा होता तो बैल की जान  भी जा सकती थी। खुले में छोड़े जा रहे मवेशियों की हिफ़ाज़त के लिये
सरकार और प्रशासन कोई योजना नहीं बना रहा है और न ही ऐसे मामले सामने आने पर कार्यवाही की जा रही।

चौहारघाटी के धरमेहड गाँव में लोगों ने  कुल्लू नंबर की जीप में ले जाये जा रहे  मवेशियों को पकड़ा। टिक्कन पुलिस चौकी को इसकी सूचना दी। बाद में पुलिस ने बिना कार्यवाही किए जीप को छोड़ दिया। लोगों ने इस प्रकार के मामलों में कार्यवाही की माँग की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *