विजय बेस्ट वालंटियर बॉय और आंचल चुनी बेस्ट वालंटियर गर्ल


कुफरी स्कूल में सात दिवसीय एनएसएस विशेष शिविर का समापन

पंचायत प्रधान संजय कुमार ने किया स्वयंसेवी छात्र छात्राओं का मार्गदर्शन

फ़ाइल संख्या-2
1अक्टूबर
पधर(मंडी)। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कुफरी में सात दिवसीय एनएसएस विशेष शिविर के समापन समारोह में पंचायत प्रधान संजय कुमार ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत कर स्वयंसेवकों का मार्गदर्शन किया। इस दौरान कुमारी आंचल को बेस्ट वालंटियर गर्ल और विजय कुमार बेस्ट वालंटियर बॉय के खिताब से पुरस्कृत किया गया।
पाठशाला के प्रधानाचार्य अमरीक सिंह ने मुख्यातिथि का स्वागत करने उपरांत शिविर में आयोजित की गई तमाम गतिविधियों का ब्यौरा प्रस्तुत किया।


एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी निशा ठाकुर ने बताया कि विशेष शिविर में स्वयंसेवकों ने पाठशाला परिसर की साफ- सफाई के साथ साथ, सभी सरकारी कार्यलय परिसर, सड़क व रास्तों की सफाई, एनएसएस के गोद लिए मंगलाना गांव में जनसमुदाय को जागरूक किया। जबकि ज्ञान अर्जन सत्र में विभिन्न स्त्रोत व्यक्तियों द्वारा आपदा प्रबंधन, नशाखोरी, वन सरंक्षण, मोबाइल प्रयोग से होने वाले लाभ और नुकसान बारे जागरूक किया गया।

वहीं स्वास्थ्य विभाग द्वारा हेल्थ चेकअप शिविर में स्वयंसेवकों के स्वास्थ्य की जांच की गई। इस दौरान स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए पंचायत प्रधान संजय कुमार ने कहा कि विद्यार्थियों में अनुशासन के साथ साथ सेवा भाव का होना नितांत आवश्यक है। इसी उद्देश्य से स्कूल और कॉलेज स्तर पर एनएसएस यूनिट बना कर ऐसी गतिविधियों का आयोजन किया जाता है।


उन्होंने स्वयंसेवकों से आह्वान किया कि सात दिन तक आयोजित तमाम गतिविधियों को जीवन में व्यवहारिक रूप से अमल में लाकर सेवा भाव का जज्बा दिखाएं। समापन समारोह दौरान स्वयंसेवी छात्र छात्रों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर समां बांधा गया। सात दिवसीय विशेष शिविर में 29 छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया। इस मौके पर एसएमसी प्रधान ओम प्रकाश ठाकुर सहित स्कूल का शिक्षक और गैर शिक्षक वर्ग भी मौजूद रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *