24550 रुपये वेतन के साथ मिलेगी पीएफ और ईएसआई सुविधा।
किरण राही/पधर/ मंडी।
राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान जोगेंद्रनगर के 40 प्रशिक्षु छात्र सुजुकी मोटर कंपनी द्वारा आयोजित कैंपस साक्षात्कार में चयनित हुए। सभी चयनित उम्मीदवार अब गुजरात में सुजुकी मोटर कंपनी में सेवाएं देंगे।
गरूवार को संस्थान में प्रधानाचार्य इं नवीन कुमारी की अध्यक्षता में सुजुकी मोटर कंपनी द्वारा आयोजित कैंपस साक्षात्कार में चालीस युवाओं का चयन हुआ। प्रधानाचार्य इं नवीन कुमारी ने बताया कि साक्षात्कार में फिटर, एमएमबी, इलेक्ट्रीशियन, मैकेनिस्ट, इलेक्ट्रॉनिक मेकेनिक ट्रेड के उत्तीर्ण व 2024 अंतिम वर्ष की परीक्षा में शामिल बैच के अभ्यर्थियों ने भाग लिया। जिसमें 44 अभ्यर्थियों ने लिखित परीक्षा दी। जिनमें चालीस अभ्यर्थी परीक्षा में पास होकर कंपनी में चयनित हुए।
कंपनी के एचआर विकास मिश्रा ने बताया कि कंपनी द्वारा चयनित अभ्यर्थियों को प्रतिमाह 24550 रुपये वेतन के साथ पीएफ और ईएसआई सुविधा भी दी जाएगी। साथ ही दो यूनिफार्म, चाय और नाश्ता सुविधा भी प्रदान की जाएगी।
इस दौरान कंपनी एचआर के साथ उपस्थित सुंदर सिंह और सतीश कुमार ने अभ्यर्थियों को कंपनी के नियमों बारे विस्तार से जानकारी दी गई।
प्रधानाचार्य इं नवीन कुमारी ने सभी चयनित अभ्यर्थियों को बधाई देते हुए सुजुकी मोटर कंपनी की ओर से अधिकारियों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर संस्थान के प्लेसमेंट अधिकारी लव जम्वाल व मूल राज भी कैंपस इंटरव्यू में शामिल रहे।