किरण राही/पधर (मंडी)।
स्थानीय कलाकारों ने भी संध्या में अपनी आवाज का जादू बिखेरा। एसडीएम पधर सुरजीत सिंह ठाकुर ने इस मौके पर बतौर मुख्यतिथी शिरकत की। पंचायत प्रधान एवं मेला कमेटी अध्यक्ष पमिंदरा भाटिया ने शॉल टोपी और स्मृति चिंह भेंट कर स्वागत किया।
हिमाचली जोड़ी ने शिव वंदना शिव कैलाशों की वासी गाकर सांस्कृतिक संध्या का आगाज किया। जोड़ी ने नाटी का चश्का बूरा, जब तूम्हें अकेले में मेरी याद आएगी, ओ बांठुड़ी बेलुए, पाणीये जो जाणा आसा चुकणा घड़ोलू, रेलमां रंग बरसे, कवंर तेरी चमके गुलाबी शारारा, दिल ले गई कुड़ी पंजाब दी, करी लेणी करी लेणी पहाड़ा री सैर पहाड़ी नाटी, पंजाबी और फिल्मी नगमें प्रस्तुत कर दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया।
सांस्कृतिक संध्या में सतीष भाटिया ने बड़ी दूर से आए हैं प्यार का तोहफा नगमा पेश किया। होशियार राणा ने देव पाईंदल ऋषि महिमा आपू ता रहदा देवा पाईंदला धारा, मंदिर देखणें रा सुंदर नजारा सहित पहाड़ी गुलदस्ता पेश किया। समारोह में स्थानीय कलाकारों महिला मंडलों ने भी प्रस्तुती दी। इस मौके पर नायब तहसीलदार पधर विकास कौंडल, जोगिंदर कुमार, सतीष चंद भाटिया, अधिवक्ता बीडीसी सदस्य वीना भाटिया, हरदेव सिंह ठाकुर, मिलखी राम ठाकुर, शिव कुमार, बिक्रांत, हरीश बनेर सहित मेला कमेटी के सदस्य और अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।