मंडी करसोग सड़क मार्ग आज यातायात के लिए रहेगा बंद





किरण राही/ मंडी ।


मंडी करसोग सड़क मार्ग चारकुफरी और पांगना के बीच आश्रम के पास एक  वाहन के खराब होने के कारण यातायात के लिए बंद हैं। जिसे बहाल होने मे समय लग सकता हैं।  अतः आम जनमानस से आग्रह हैं कि करसोग से मंडी की ओर ब मंडी से करसोग, चुराग  की ओर आवाजाही के लिए  वाया बखरोट, सोरता, कैंची मोड सड़क मार्ग से आवाजाही सुनिश्चित बनाए। ताकि आवाजाही में किसी को कोई परेशानी न उठानी पड़े ।

Leave a Comment