किसान संघ अध्यक्ष द्रुपद मेहता ने किया मेले का शुभारंभ।
किरण राही/पधर (मंडी)।
उपमंडल की ग्राम पंचायत कुन्नू के हरड़गलू में 6 दिवसीय पशु नलवाड़ मेला धूमधाम से शुरू हुआ। शुभारंभ अवसर पर भारतीय किसान संघ द्रंग खंड के अध्यक्ष द्रुपद मेहता ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की।
उन्होंड मेले में पधारे आराध्य देव अग्निपाल ब्रह्मा, देव शिव शंकर भगवान और माता पार्वती की विधिवत पूजा अर्चना उपरांत बैल पूजन कर मेले का शुभारंभ किया। इस दौरान क्षेत्र वासियों को नलवाड़ मेले की बधाई देते हुए उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजन से आपसी मेलजोल और भाईचारे को बल मिलता है।
लेकिन आधुनिकीकरण और मशीनी युग के चलते मेले में पशु धन के क्रय विक्रय की प्रथा विलुप्त होती जा रही है।
किसानों से आह्वान करते हुए उन्होंने कहा सामूहिक प्रयासों से प्राचीन प्रथा को संजोये रखें। उन्होंने मेले के सफल आयोजन को लेकर अपनी ओर से पंद्रह हजार रुपये नगद राशि मेला समिति को भेंट की।
इससे पहले मेला समिति अध्यक्ष एवं पंचायत प्रधान पमिंद्रा भाटिया ने मुख्य अतिथि को शॉल, टोपी और स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। छः दिवसीय मेला में आयोजित की जाने वाली गतिविधियों बारे जानकारी देते हुए प्रधा ने कहा कि आठ और नौ सितंबर को दो सांस्कृतिक संध्या आयोजात की जाएगी।
प्रथम संध्या में मशहूर कलाकार सुनील मस्ती और दूसरी संध्या में हिमाचली जोड़ी अपनी प्रस्तुति देगी। स्थानीय कलाकारों को भी मंच प्रदान किया जाएगा। दस सितंबर को विधायक पूर्ण चंद ठाकुर मेले का समापन करेंगे। जबकि 11 सितंबर को कुश्ती दंगल का आयोजन किया जाएगा।
शुभारंभ अवसर पर क्षेत्र के विभिन्न महिला मंडलों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।
इस अवसर पर पंचायत समिति सदस्य अधिवक्ता वीना भाटिया, पूर्व अध्यक्ष पार्वती ठाकुर, मेला कमेटी के पूर्व प्रधान हरदेव सिंह, मिल्खी राम, शिव कुमार, पवन यादव, बीरी सिंह यादव, अनिल अरोड़ा, सतीश चंद भाटिया, धर्म सिंह, नरेंद्र शर्मा, प्रताप सिंह और रमेश सोनी सहित अन्य गणमान्य मौजूद रहे।