कटौला-बथेरी सड़क मार्ग खस्ताहाल, वाहनचालकों को झेलनी पड़ रही परेशानी



लोक निर्माण विभाग से सड़क की मुरम्मत के साथ साथ टारिंग की उठाई मांग।

ग्रामीण बोले, फसलें और अन्य उत्पाद मार्किट पहुंचाना हुआ मुश्किल ।

किरण राही/पधर(मंडी)।


द्रंग के इलाका उत्तरशाल की कटौला-बथेरी सड़क बरसात से खस्ताहाल हो गई है। सड़क मार्ग में टारिंग उखड़ने से जगह जगह पर गड्ढे पड़े हुए हैं। जिससे जहां वाहनचालकों को परेशानी झेलनी पड़ रही है। वहीं वाहनों के कलपुर्जों का भी नुकसान हो रहा है।


स्थानीय ग्रामीणों की मानें तो मार्ग में लगभग 17 साल पहले वर्ष 2007 में टारिंग हुई थी। जिसके बाद कोई सुध नहीं ली गई। मार्ग अब  बरसात में खस्ताहाल हो चुका है। सड़क किनारे ड्रेन आदि भी कई जगह तबाह हो गई हैं। जिस कारण बरसात का सारा पानी सड़क में आने से दशा और बिगड़ गई है।


पूर्व पंचायत समिति सदस्य बलदेव कुमार, गोबिंद राम, तारा चंद, गुलाब सिंह, नरोत्तम, बालक राम, सुंदर लाल, रवि कुमार, अक्षय कुमार और नंद राम ने बताया कि सड़क की दशा बिगड़ने से यहां वाहन चलाना मुश्किल हो गया है।
इलाका बथेरी और सनवाड़ क्षेत्र के अधिकांश लोग किसान और पशुपालक हैं। जिन्हें अपनी नगदी फसलों और अन्य उत्पादों को मार्किट तक पहुंचाने के खासी दिक्कतें आ रही हैं।
स्थानीय ग्रामीणों के अलावा बथेरी और सनवाड़ पंचायत में सेवाएं देने वाले कर्मचारी भी समस्या से खासे परेशान हैं।
ग्रामीणों ने लोक निर्माण विभाग के आलाधिकारियों से सड़क मार्ग को दरुस्त करने के साथ साथ यहां टारिंग करने की मांग उठाई है।

Leave a Comment