किरण राही/पधर(मंडी)।
माइंड ऑपरेशन अकादमी निदेशक राम प्रकाश ठाकुर ने चौहारघाटी के राजबन घटनास्थल का दौरा कर आपदा प्रभावित लोगों का कुशलक्षेम जाना। इस दौरान उन्होंने प्रभावित परिवारों को अपनी ओर से इक्कीस हजार रुपये आर्थिक राशि भी भेंट की।
इस दौरान राम प्रकाश ठाकुर ने कहा कि यह एक हृदय विदारक घटना है। जिसने समूची चौहारघाटी को झकझोर कर रख दिया है। इस तरह की भीषण त्रासदी यहां पहले कभी नहीं आई।
उन्होंने लगातार रेस्क्यू में जुटे एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, अग्निशमन, गृह रक्षक और पुलिस जवानों के साथ जिला और उपमंडल प्रशासन का आभार जताया। कहा कि प्रशासन पिछले 6 दिनों से प्रभावित परिवारों की मदद के साथ साथ राहत कार्य में दिन रात जुटा हुआ है।
वहीं राहत कार्य में सहयोग को लेकर आगे आए चौहारघाटी के लोगों का भी आभार जताया। जिन्होंने चौहारघाटी की एकता का परिचय देते हुए भरपूर मदद की है। इस दौरान उन्होंने संतप्त परिवारों के प्रति अपनी संवेदनाएं भी व्यक्त की।