उत्कृष्ट सेवाओं के लिए राज्यपाल के हाथों सम्मानित होंगे डॉ. सुनील दत्त



5 सितंबर को शिक्षक दिवस के अवसर पर मिलेगा पुरस्कार


किरण राही/पधर(मंडी)।


पधर उपमंडल की ग्राम पंचायत चुक्कू के गांव खजरी के डॉ. सुनील दत्त को शिक्षक दिवस के अवसर पर प्रदेश के राज्यपाल द्वारा उत्कृष्ट सेवाओं के लिए सम्मानित किया जाएगा। लैंप की रोशनी में पढ़ाई कर यह कीर्तिमान हासिल करने वाले डॉ. सुनील दत्त वर्तमान में पीएम श्री राजकीय आदर्श कन्या वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला जोगेंद्रनगर में  प्रधानाचार्य के पद पर सेवारत हैं।

डॉ. सुनील दत्त 25 अक्टूबर 1994 को बतौर प्रवक्ता सेवारत हुए थे। भरमौर विधानसभा क्षेत्र के रावमापा छतराड़ी में उन्होंने अपनी प्रथम सेवा बतौर प्रवक्ता शुरू की। 20 जून 2011 को प्रधानाचार्य पद्दोन्नत हुए। कुल्लू जिला के निरमंड के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला दयोगी में बतौर प्रधानाचार्य कार्यभार संभाला।

तदोपरांत राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला चौंतड़ा में चार साल, रावमापा गुम्मा में ढाई साल, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला झटिंगरी में दो साल प्रधानाचार्य के रूप में सेवाएं दी। विगत चार वर्षों से पीएम श्री राजकीय आदर्श कन्या वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला जोगेंद्रनगर में प्रधानाचार्य के पद पर सेवारत हैं।


डॉ सुनील दत्त ने जीवन के संघर्ष भरे पलों से लोहा पार करते हुए अपनी प्रतिभा को उजागर किया। चाचा आईएस भारद्वाज जो चंबा जिला के भरमौर से रेजिडेंट कमिश्नर सेवानिवृत्त हुए हैं, से प्रेरणा लेते हुए एक बेस्ट एडमिनिस्ट्रेटर बनने का संकल्प लिया। आज इस मुकाम पर खरे उतरे हैं।
डॉ सुनील दत्त के पिता अच्छर सिंह किसान, और माता सैना देवी गृहणी हैं। पत्नी नीलम कुमारी स्वास्थ्य विभाग में सेवारत हैं।


डॉ सुनील दत्त को शिक्षक दिवस के अवसर पर राज्यपाल के हाथों पुरस्कार से सम्मानित किए जाने की खबर मिलते ही ग्राम पंचायत चुक्कू में खुशी की लहर है। पंचायत समिति द्रंग के उपाध्यक्ष कृष्ण भोज और अन्य प्रतिनिधियों ने डॉ. सुनील दत्त और स्वजनों को बधाई दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *