विपत्त राम मुगलाना बने पधर बार एसोसिएशन अध्यक्ष



किरण राही/पधर/(मंडी)।

पधर बार एसोसिएशन के चुनाव बुधवार को वरिष्ठ अधिवक्ता जयसिंह चौहान की अध्यक्षता में संपन्न हुए। इस दौरान वरिष्ठ अधिवक्ता विपत्त राम मुलाना को पुनः सर्वसम्मति से अध्यक्ष पद की कमान सौंपी गई। जबकि आईडी त्यागी उपाध्यक्ष, महेंद्र सिंह भंगालिया सचिव और वीना देवी  सह सचिव चुने गए।


नवनियुक्त अध्यक्ष विपत्त राम मुगलाना ने पुनः सर्वसम्मति से अध्यक्ष चुने जाने पर बार एसोसिएशन के सभी सदस्यों का आभार जताया। उन्होंने कहा कि संगठन की समस्याओं को लेकर शीघ्र ही बैठक बुलाई जाएगी। जिसमें एजेंडा तैयार कर एसोसिएशन की मांगों को प्रमुखता से उठाया जाएगा।

Leave a Comment