आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका भर्ती के लिए करें आवेदन


किरण राही/पधर(मंडी)।



बाल विकास परियोजना द्रंग के अंतर्गत विभिन्न आंगनबाड़ी केंद्रों में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता व सहायिका के रिक्त चल रहे पदों को भरने हेतु आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। इसके लिए इच्छुक उम्मीदवार 24 सितंबर तक बाल विकास परियोजना कार्यालय पधर में अपना आवेदन कर सकते हैं।


बाल विकास परियोजना अधिकारी जितेंद्र सैनी ने बताया कि चौहारघाटी के आंगनबाड़ी केंद्र  म्योट और बही में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और  धनग्याण, लोहडा, पदवाहन तथा पाली में आंगनबाड़ी सहायिका के रिक्त पद भरे जाने हैं।


इच्छुक पात्र महिला उम्मीदवार साधारण आवेदन पत्र के साथ समस्त प्रमाण पत्रों की सत्यापित छाया-प्रतियों सहित 25 सितंबर 2024 तक बाल विकास परियोजना अधिकारी कार्यलय पधर में अपना आवेदन कर सकते हैं। उसके बाद साक्षात्कार की तिथि निर्धारित कर आवेदकों को सूचित किया जाएगा।


जितेंद्र सैनी ने कहा कि आवेदकों का साक्षात्कार के दौरान कार्यालय में व्यक्तिगत रूप से वांछित मूल दस्तावेजों सहित उपस्थित होना अनिवार्य है। जिस आंगनबाड़ी केंद्र के लिए आवेदन किया है, प्रार्थी का नाम उस आंगनबाड़ी केंद्र की परिवार सूची के शामिल होना अनिवार्य है।


आवेदक महिला की आयु 18 से 35 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका दोनों पदों के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता बारहवीं पास है। उम्मीदवार की पारिवारिक वार्षिक आय पचास हजार से अधिक नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि अधिक जानकारी के लिए इच्छुक आवेदक महिला बाल विकास परियोजना कार्यालय से संपर्क कर सकती है।

Leave a Comment