पूर्व विधायक ने राजबन हादसे में पीड़ित परिवारों को बंधाया ढांढस ।
किरण राही// पधर /मंडी।
पूर्व विधायक जवाहर ठाकुर ने रविवार को चौहारघाटी के राजबन घटनास्थल का दौरा कर शोक संतप्त परिवारों से अपनी संवेदना जताई। वहीं राहत कार्य का जायजा भी लिया। उन्होंने मंडी जिला और पधर उपमंडल प्रशासन की पीठ भी थपथपाई।
कहा कि आपदा की इस घड़ी में डीसी मंडी अपूर्व देवगन और एसडीएम डॉ. भावना वर्मा ने उत्कृष्ट कार्य करते हुए प्रभावितों को राहत देने के साथ साथ रेस्कयू को बेहतर गति दी है। जिसके लिए प्रशासन की सराहना की।
उन्होंने कहा कि इस भीषण आपदा ने आम जनमानस को झकझोर कर रख दिया है। दस लोग आपदा में काल का ग्रास बने हैं। जबकि किसानों की नगदी फसलों का बड़ा नुकसान हुआ है। भविष्य में ऐसी घटना की पुनरावृत्ति न हो।
उन्होंने कहा कि पूर्व में अपने कार्यकाल में ग्रामण से पजौंड़ तक सड़क सुविधा लोगों को मुहैया करवाई थी। वहीं पच्चीस करोड़ से अधिक लागत की पजौंड़ नाला पेयजल स्कीम का कार्य पूर्ण करवाया था। घटना में सड़क पूरी तरह तबाह हो गई है। वहीं पेयजल स्कीम का भी भारी नुकसान हुआ है।
प्रदेश सरकार प्रभावित परिवारों की आर्थिक सहायता के साथ साथ सड़क मार्ग को दरुस्त कर सुविधा प्रदान करे।
उन्होंने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र टिक्कन में चिकित्सकों के पद भरने की मांग भी उठाई। कहा कि पीएचसी में एक भी डाक्टर नहीं है। जिससे लोगों को आपातकाल में परेशानी का सामना करना पड़ता है। चौहारघाटी की भौगोलिक परिस्थितियों को देखते हुए प्रदेश सरकार सभी स्वास्थ्य केंद्रों में प्राप्त स्टाफ और चिकित्सक तैनात करे।