सीपीआईएम की जोगिंदर नगर लोकल कमेटी की बैठक आज जोगिंदर नगर में की  गई आयोजित



जोगिंदर नगर में पीलिया से 2 युवकों और एक युवती की मृत्यु पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए उनकी याद में एक मिनट का मौन भी रखा गया। बैठक में जिला सचिव कुशाल भारद्वाज, लोकल कमेटी सचिव रविंदर कुमार, संजय जंमवाल, सुदर्शन वालिया, केहर सिंह आदि ने भी हिस्सा लिया। माकपा ने प्रदेश में लचर स्वास्थ्य सेवाओं के लिए इन मौतों के लिए ज़िम्मेवार ठहराया है।


इस अवसर पर माकपा के जिला सचिव कुशाल भारद्वाज ने कहा पिछले कुछ दिनों में ही जोगिन्दर नगर में पीलिया से तीन युवाओं की मौत के बाद भी सरकार नहीं जागी है। यदि हालत यही रही तो और भी दुखद समाचार सुनने को मिल सकते हैं।

उन्होंने कहा कि हमने शुरू में ही जब पीलिया के कई मरीज अस्पताल में भर्ती हुए तो यह मांग उठाई थी कि पीलिया के ईलाज के लिए जोगिन्दर नगर में पुख्ता इंतजाम होने चाहिए। इसलिए तुरंत प्रभाव से कम से कम 2 डॉक्टर तथा 3 नर्सें दूसरे अस्पतालों से कुछ दिन के लिए जोगिंदर नगर अस्पताल में तैनात किए जाएँ तथा अतिरिक्त बिस्तरों का भी प्रबंध किया जाये।

जोगिन्दर नगर के हर क्षेत्र में पीने के पानी के स्त्रोतों और पानी के भंडारण टैंकों के सेंपल लेकर जांच होनी चाहिए। विभाग को हर स्तर पर शुद्ध और साफ पेयजल उपलब्ध करवाना चाहिए, जिसके लिए सरकार को चाहिए कि वे ज्यादा मात्रा में स्टाफ उपलब्ध करवाए। पीलिया फैलने के असली कारणों के लिए विशेषज्ञों की एक उच्च स्तरीय जांच कमेटी का गठन किया जाये।


उन्होंने कहा कि इसके विपरीत स्थानीय विधायक तथा कांग्रेस और भाजपा के नेता कैमरामैनों की टीम ले जा कर अस्पताल में अपनी उपस्थिती लगवाने का प्रचार करने में लगे हुए थे। कोई एक दिन फल बांटने तो कोई एक दिन जूस बांटने का प्रचार कर रहे थे। पीलिया फैलने के 4 सप्ताह बाद जब दो युवाओं की मौत हो गई तो फिर एकाएक मीडिया की टीम ले जा कर कोई बस स्टैंड में मिनरल वाटर की बोतलें बांटने तो कोई अस्पताल में मिनरल वाटर की बोतलें बांटने की नौटंकी करने में व्यस्त थे।

लेकिन स्वास्थ्य सुविधाओं की बेहतरी किसी के एजेंडे में शामिल ही नहीं है। 17 साल से जोगिन्दर नगर अस्पताल में अल्ट्रा साउंड मशीन ऑपरेटर की नियुक्ति नहीं हुई है और मशीन जंग खा रही है। इस दौरान 4 सरकारें आई और चली गईं। इस मुद्दे पर सभी खामोश रहते हैं। जोगिन्दर नगर अस्पताल में एमडी सहित सभी विशेषज्ञ डॉक्टरों की नियुक्ति की जाये तथा हर प्रकार के टेस्टों की सुविधा भी प्रदान की जाये। चौंतड़ा और लांगणा पीएचसी में खाली पड़े पदों को शीघ्र भरा जाये, लांगणा व मकरीडी में एक एंबुलेंस की सुविधा होनी चाहिए।


माकपा लोकल कमेटी के सचिव रविंदर कुमार ने कहा कि लोकल कमेटी ने बैठक में प्रस्ताव पारित कर प्रदेश सरकार से यह भी मांग की है कि जिन युवाओं की पीलिया से मृत्यु हुई है, उनके परिजनों को उचित मुआवजा दिया जाये तथा जो मरीज अलग अलग अस्पतालों में दाखिल हैं उनके परिजनों को भी ईलाज का खर्च वहन करने के लिए राहत राशि के साथ-साथ मुफ्त ईलाज की सुविधा दी जाये।  माकपा ने चेतावनी दी कि उपरोक्त मांगों पर अमल नहीं किया तो उसे लोगों लो आंदोलन में उतारने के लिए बाध्य होना पड़ेगा।

Leave a Comment