पंडोह डैम के दोनों गेट हुए जाम



2 दिन से अधिकारी खोलने मे लगे अभी तक नहीं मिली कामयाबी ।


किरण राही/मंडी  ।


हिमाचल प्रदेश के बीबीएमबी प्रोजेक्ट के पंडोह डैम के दो गेट सिल्ट से फंस गए हैं, जिन्हें खोलने के लिए अधिकारियों के पसीने छूट गए हैं। यह दोनों गेट पिछले तीन दिन से बंद हंै।

इसी कारण बग्गी सुरंग भी बंद है। पिछली रात से सलापड़ पॉवर हाउस में भी बिधुत उत्पादन बंद हो गया है। बीबीएमबी के चेयरमेन मनोज त्रिपाठी मौके पर पहुंच गए हैं, जबकि चंडीगढ़ से टेक्नीकल टीम भी आ गई है।

Leave a Comment