किरण राही/पधर (मंडी)।
द्रंग 2 खंड की 14 वर्ष से कम छात्राओं की खेलकूद प्रतियोगिता राजकीय उच्च पाठशाला गवाली में संपन्न हुई। प्रतियोगिता का समापन ग्राम पंचायत गवाली के प्रधान सुनील डोगरा ने किया। इस प्रतियोगिता में आल राउंड बेस्ट की ट्रॉफी मेजबान स्कूल उच्च पाठशाला गवाली के नाम रही।
वॉलीबॉल में सीसे स्कूल धार विजेता, दरंग स्कूल उपविजेता रहा। कबड्डी में रोपा स्कूल प्रथम साहल स्कूल दूसरे स्थान पर रहा। खो खो में चुक्कू प्रथम, गवाली दूसरे स्थान पर रहा। बैडमिंटन में खील विजेता पधर स्कूल उप विजेता रहा। योगा में कथोग प्रथम और थलटूखोड दूसरे स्थान पर रहा।
चेस प्रतियोगिता में झटिंगरीं और उरला जॉइंट रूप से प्रथम और साहल स्कूल दूसरे स्थान पर रहा। ऑल राउंड बैस्ट का ख़िताब गवाली स्कूल ने जीता। डिसिप्लिन में गवाली स्कूल ने बाज़ी मारी। सोलो सॉंग में सीसे स्कूल पधर प्रथम, शिक्षाविद स्कूल पधर द्वितीय और सीसे स्कूल गर्लोग तृतीय स्थान पर रहा। वाद्यसंजीत में सिलग स्कूल प्रथम दरंग स्कूल द्वितीय और रोपा स्कूल तीसरे स्थान पर रहा ।
ग्रुप सॉंग में पधर स्कूल प्रथम, गवाली द्वितीय और पब्लिक स्कूल पधर तृतीय स्थान पर रहा। वन एक्ट प्ले में पधर स्कूल प्रथम, गवाली दूसरे और बल्ह स्कूल तीसरे स्थान पर रहा। फोक डांस में पधर स्कूल प्रथम, धार स्कूल दूसरे और गवाली स्कूल तीसरे स्थान पर रहा। कार्यक्रम के संयोजक मुख्याध्यापक उच्च पाठशाला गवाली ने मुख्यातिथि का स्वागत करते हुए सभी अध्यापकों, शारीरिक शिक्षकों, प्रतिभागी छात्राओं व महिला मंडलों का इस कार्य को सफल बनाने के लिए आभार व्यक्त किया।
मुख्यातिथि सुनील डोगरा ने विजेता छात्राओं को बधाई और भविष्य के लिए शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आज के समय में पढ़ाई के साथ खेलों और अन्य गतिविधियों का अत्यधिक महत्व है। खेल शारीरिक विकास के साथ साथ मानसिक और बौद्धिक विकास में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। इसके साथ ही खेलों से खिलाड़ियों में तरह तरह के गुणों का विकास होता है जो सर्वांगीण विकास के लिए अत्यंत आवश्यक है।