किरण राही/ मंडी।
जिला शिमला के रामपुर बुशहर मे बादल फटने के बाद से ये बच्चियां ला**पता है।
हिमाचल प्रदेश मे 1 अगस्त ऐसी तबाही लेकर आया जिसने पुरे के पुरे गांव परिवार को तबाह कर दिया बहुत भावुक पल है ये देखकर मन बडा व्याकुल हैं।
कितने सपने होंगें इन मासूम की आँखो मेंअभी तो इनकी जिंदगी शुरु भी नहीं हुई थी ।ऐसे मंजर को देखकर ही डर लगता हैं।बहुत ही दुखद ।