सड़क सुरक्षा अभियान के तहत जिला स्वास्थ्य विभाग एवं परिवहन विभाग द्वारा छोलटू में निशुल्क नेत्र जाँच शिविर का आयोजन किया गया। क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी जसपाल सिंह नेगी ने बताया कि इस शिविर में पटेल इंजीनियरिंग कंपनी एवं जेएसडब्ल्यू विद्युत ऊर्जा में कार्यरत 150 चालकों की नेत्र जांच की गई और उन्हें सड़क यातायात नियमों के संदर्भ में विस्तृत जानकारी प्रदान की गई ताकि जनजातीय जिला किन्नौर में मानवीय भूल के कारण हो रही दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सके और बहुमूल्य जीवन को बचाया जा सके।
क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी ने बताया कि इस अवसर पर सड़क सुरक्षा नियमों के संदर्भ में प्रचार प्रसार सामग्री भी वितरित की गई और चालकों को निशुल्क दवा भी वितरित की गई।इस अवसर पर पटेल इंजीनियरिंग कंपनी एवं जेएसडब्ल्यू विद्युत ऊर्जा के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।