गुणात्मक शिक्षा उपलब्ध करवाना सरकार की प्राथमिकता : यादविंद्र गोमा


आयुष मंत्री ने नवाजे जयसिंहपुर कॉलेज के होनहार


*कवंर दुर्गा चंद की प्रतिमा का भी किया अनावरण*


जयसिंहपुर, 6 मार्च : – आयुष, युवा सेवाएँ एवं खेल मंत्री, यादविंद्र गोमा ने कहा कि सरकार गुणात्मक शिक्षा उपलब्ध करवाने के लिए प्रतिबद्ध है। आयुष मंत्री ने गुरुवार को कवंर दुर्गा चंद राजकीय महाविद्यालय के वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की।

उन्होंने पूर्व मंत्री और समाज सेवक कवंर दुर्गा चंद को याद किया और उनकी प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किये। उन्होंने कहा कि वार्षिक पारितोषिक समारोह विद्यार्थियों के लिये प्रतिभा का प्रदर्शन करने और प्रोत्साहन के लिये बेहतर अवसर होता है। उन्होंने कहा कि युवा शक्ति हमारी बहुमूल्य सम्पदा है उनकी उर्जा का सकारात्मक सदुपयोग करके सम्पूर्ण विकास के लक्ष्य को प्राप्त किया जा सकता है।

उन्होंने अध्यापकों से भी आह्वान किया की गुणात्मक शिक्षा के साथ-साथ विद्यार्थियों का समय समय पर मार्गदर्शन भी करें। उन्होंने कहा कि कठिन परिश्रम से ही जीवन में लक्ष्य की प्राप्ति की जा सकती है। उन्होंने महाविद्यालय प्रबंधन द्वारा रखी गई मांग को पूर्ण करते हुए महाविद्यालय परिसर में एक्यूप्रेशर ट्रैक के निर्माण के लिए 10 लाख रुपए की धनराशि देने की घोषणा की।


आयुष मंत्री ने कहा कि यहां पर  बीसीए और पीजीडीसीए की कक्षाएं भी आरंभ कर दी गई है। निकट भविष्य में इस महाविद्यालय में पोस्ट ग्रेजुएशन की कक्षाएं शुरू करने का भी प्रयास किया जाएगा। उन्होंने महाविद्यालय में रिक्त चल रहे प्राध्यापक के 5 पदों को जल्द भरने का भी आश्वासन दिया। उन्होंने महाविद्यालय के सफल संचालन के लिए अपनी ओर सरकार की तरफ से हर संभव सहयोग देने की बात कहीं।


आयुष मंत्री ने विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत किए सांस्कृतिक कार्यक्रमों के प्रोत्साहन के लिए  51 हजार की धनराशि देने का भी ऐलान किया। इस अवसर पर कॉलेज के प्रधानाचार्या प्रोफेसर उपेंद्र शर्मा ने मुख्यातिथि का स्वागत किया गया तथा कॉलेज की वार्षिक रिर्पोट प्रस्तुत की।


   उन्होंने शिक्षा एवं खेल के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित भी किया। उन्होंने पुरस्कृत छात्रों को बधाई देते हुए आशा जताई। इस अवसर पर  विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये। इससे पहले आयुष मंत्री ने महाविद्यालय में स्थापित की गई कवंर दुर्गा चंद की प्रतिमा का अनावरण किया और महाविद्यालय परिसर में स्थापित सेल्फी पॉइंट का उद्घाटन किया।


 इस अवसर पर  जिला मार्केट कमेटी सदस्य जसवंत डढवाल, पीटीए अध्यक्ष शेखर शर्मा, पूर्व छात्र संघ की अध्यक्ष अभिषेक सूद, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग संजीव वर्मा, विद्युत सुरजीत अध्यापक,  विद्यार्थी और उनके अभिभावक, विभिन्न पंचायतों के प्रतिनिधि तथा बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *