गुणात्मक शिक्षा को दिया जा रहा है सर्वोच्च अधिमान: केवल पठानिया


*इसरो के वैज्ञानिक रजत अवस्थी की उपस्थिति ने बनाया कार्यक्रम को यादगार*


*अवस्थी बोले…हिमाचल में एआई के लिए अनुकूल है माहौल।*


*केवल पठानिया का जताया आभार।*


शाहपुर,5 मार्च: प्रदेश सरकार राज्य में शिक्षा के क्षेत्र में गुणवत्ता लाने को सर्वोच्च अधिमान दे रही है और शिक्षा के क्षेत्र में आधारभूत संरचना को सुदृढ़ करने के साथ-साथ सभी शैक्षणिक संस्थानों में पर्याप्त संख्या में रिक्त पदों को चरणबद्ध तरीके से भरा जा रहा है । उपमुख्य सचेतक केवल पठानिया आज राजकीय महाविद्यालय शाहपुर के वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में बतौर मुख्यातिथि बोल रहे  थे ।


उन्होंने कहा कि सरकार के इन प्रयासों के फलस्वरूप शिक्षा के क्षेत्र में सकारात्मक परिणाम सामने आ रहे हैं।
उन्होंने  प्राध्यापकों से आह्वान किया  कि बच्चों में प्रतिभा की कमी नहीं है वह उनका सही  मार्गदर्शन  कर उन्हे आगे बढ़ने को प्रोत्साहित करें। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने अभी अभी मेरे शहर के 100रत्न प्रोग्राम लॉन्च किया है इसके तहत हर विधानसभा क्षेत्र के 100बच्चों को चिन्हित किया जाएगा और उन्हें फ्री कोचिंग दी जाएगी।


उन्होंने कहा कि आज आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस(एआई) का दौर है और शाहपुर के  तीनों महाविद्यालयों के इच्छुक बच्चों की उनकी वार्षिक परीक्षा के बाद एआई के बारे में  प्रशिक्षण दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि वह शीघ्र ही रजत अवस्थी को  मुख्यमंत्री जी से मिलवाएंगे क्योंकि चंद्रयान-3 की सफल लॉन्चिंग में शामिल  हमारे यहां के रहने वाले  वैज्ञानिक हैं और हमारे लिए ये गर्व की बात है ।


उन्होंने इस कॉलेज से पढ़कर सीडीएस की परीक्षा में टॉपर रहे भनाला के रजत कुमार को भी बधाई दी ।
उन्होंने कहा कि शाहपुर  महाविद्यालय में  बैचलर ऑफ वोकेशन तथा पीजीडीसीए की कक्षाएं शुरू करने हेतु मुख्यमंत्री महोदय से निवेदन किया जाएगा ।


*इसरो के वैज्ञानिक रजत अवस्थी की मौजूदगी ने बनाया कार्यक्रम को यादगार*


केवल पठानिया के विशेष आग्रह पर इसरो के वैज्ञानिक रजत अवस्थी एवं उनके माता-पिता डीआर अवस्थी एवं कमलेश अवस्थी भी इस कार्यक्रम में विशेष रूप से उपस्थित रहे । रजत अवस्थी  ने कहा कि  हिमाचल के लाहौल एवं स्पीति तथा किन्नौर में एआई से सम्बंधित संस्थान खोले जाने की आपार संभावनाएं हैं । उन्होंने स्पेस के बारे में विस्तार से जानकारी दी ।


उन्होंने बच्चों से संवाद करते हुए कहा कि वह जेआईएस एप्लिकेशन को सीखकर देश की सीमाओं के प्रहरी बन सकते हैं । उन्होंने उपमुख्य सचेतक का धन्यवाद करते हुए कहा कि चंद्रयान-3की सफल लॉन्चिंग के तीन मिनट बाद मुझे बधाई देने वाले हिमाचल के पहले नागरिक थे । मेरे माता पिता का बधाई संदेश भी उनके बाद आया था ।
इस अवसर पर इसरो के वैज्ञानिक रजत अवस्थी एवं उनके माता पिता को उपमुख्य सचेतक केवल पठानिया ने सम्मानित किया ।


मुख्यातिथि ने वर्ष भर में विभिन्न शैक्षणिक तथा अन्य गतिविधियों में अव्वल रहे विद्यार्थियों को सम्मानित किया ।
महाविद्यालय के प्राचार्य विश्वजीत चौधरी ने मुख्यातिथि तथा अन्य आए हुए मेहमानों का स्वागत किया एवं वार्षिक रिपोर्ट पढ़ी । उन्होंने कॉलेज की विभिन्न मांगों को भी उनके सम्मुख रखा ।इस अवसर पर महाविद्यालय के बच्चों ने कृष्ण लीला, जातर नृत्य, पहाड़ी, पंजाबी तथा नाटी प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया ।


*यह रहे उपस्थित*
इस अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता डीडी शर्मा, उपमुख्य सचेतक के सलाहकार विनय,जिप सदस्य नीना ठाकुर, प्रधान सिहवां अजय बबली,प्रधान मंजग्रां अरुणा, उत्तम चंबियाल, पूर्व प्रधान कमल कटोच, मनीष पटियाल, राजकीय महाविद्यालय धर्मशाला के प्राचार्य राकेश पठानिया,लंज के संजय शर्मा, रिडकमार के युवराज, सीयू के निदेशक भाग सिंह, अधिशासी अभियंता जलशक्ति अमित डोगरा,सुरेन्द्र अत्री,प्रधानाचार्य आईटीआई शाहपुर चैन सिंह, सहायक अभियंता विद्युत विक्रम शर्मा,नायब तहसीलदार राजिंद्र पठानिया, जेई ऋषभ, महाविद्यालय का समस्त स्टाफ, विभिन्न विभागों के अधिकारी,अन्य गणमान्य नागरिक तथा कॉलेज के छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *