पालमपुर, 5 मार्च : पालमपुर के विधायक, आशीष बुटेल ने बुधवार को शहीद कैप्टन विक्रम बत्तरा राजकीय महाविद्यालय पालमपुर के वार्षिक पारितोषिक
वितरण समारोह में बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। विधायक ने इस अवसर पर शहीद कैप्टन विक्रम बत्तरा, शहीद कैप्टन सौरव कालिया और शहीद मेजर सुधीर वालिया की प्रतिमाओं पर श्रद्धासुमन अर्पित किये।

*विधायक ने नवाजे शहीद कैप्टन विक्रम बत्तरा कॉलेज के होनहार*
आशीष बुटेल ने इस अवसर पर महाविद्यालय के मेधावी छात्रों को पुरस्कृत किया और वार्षिक उत्सव की बधाई दी। उन्होंने कहा कि किसी भी संस्थान में वार्षिक उत्सव विशेष महत्व होता है। वार्षिक उत्सव वर्ष भर में संस्थान द्वारा अलग-अलग क्षेत्रों में अर्जित उपलब्धियों के सम्मान करने का अवसर होता है।

उन्होंने छात्रों, प्राध्यापकों और अभिभावकों को वार्षिक उत्सव की बधाई देते हुए कहा कि ऐसे आयोजनों से छात्रों में प्रतिस्पर्धा की भावना बढ़ती है। उन्होंने कहा कि हम सभी के लिये बड़े गौरव की बात है कि मातृ भूमि की रक्षा के सर्वोच्च बलिदान देने वाले वीर योद्धा अमर शहीद कैप्टन विक्रम बत्तरा के नाम पर राजकीय महाविद्यालय का नामांकरण हुआ है। उन्होंने कहा कि इस संस्थान में शिक्षा ग्रहण करना आपने आप मे गौरव और सम्मान की बात है। उन्होंने कहा कि शहीद कैप्टन विक्रम बत्तरा, युवाओं और समाज के लिए देश सेवा, समर्पण शौर्य तथा बलिदान के लिये प्रेरणा का स्रोत हैं।
उन्होंने कहा कि सरकार शिक्षा प्रणाली में गुणात्मक सुधार कर शिक्षा ढांचे को सुदृढ़ बना रही है। उन्होंने छात्रों से शिक्षा के साथ-साथ खेलकूद एवं अन्य गतिविधियों में भी सक्रिय रहने को कहा ताकि वह अपनी ऊर्जा का सकारात्मक दिशा में उपयोग कर सकें। उन्होंने कहा कि पालमपुर में पुस्तकालय की मांग बड़ी पुरानी रही है। वर्तमान पुस्तकालय छोटा होने के कारण छात्रों की मांग बढ़ा पुस्तकालय रही है।

उन्होंने कहा कि पालमपुर में डेढ़ करोड़ से बड़ी डिजिटल लाइब्रेरी बनाई जा रही है, जो राष्ट्रीय डिजिटल पुस्तकालय से जुड़ेगी। इसमें 500 छात्रों की एक साथ बैठने की सुविधा होगी। उन्होंने कहा कि पुस्तकालय बनने से युवाओं को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने में सहायता मिलेगी।
आशीष बुटेल ने छात्रों द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रमों की सराहना की और सांस्कृतिक गतिविधियों के प्रोत्साहन के लिए 50 हजार रुपए देने की घोषणा की।
उन्होंने शैक्षणिक, सांस्कृतिक एवं खेल गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया।
इससे पहले महाविद्यालय के प्रधानाचार्य पंकज सूद ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया और वर्ष भर में महाविद्यालय द्वारा की गई गतिविधियों की जानकारी दी। कार्यक्रम में महापौर गोपाल नाग, उपमहापौर राज कुमार, निगम पार्षद, त्रिलोक चंद, उप प्रधानाचार्य कल्पना ऋषि, डॉ अजय ठाकुर, सुनीता कटोच, डॉ अनुपम, अनीता सरोज सहित प्राध्यापक, विद्यार्थी और अभिभावक मौजूद रहे।
