उपमंडल ज्वालामुखी के तहत गांव पंचायत उम्मर व गांव पंचायत सिहोरपांईं में सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के सौजन्य से चंगर कला मंच टिहरी के कलाकारों ने सरकारी योजनाओं को नुक्कड़ नाटक व गीत संगीत के माध्यम लोगों तक पहुंचाया। जिसमें दोनों पंचायतों में सरकारी योजनाओं मुख्यमंत्री सुख शिक्षा योजना, बेटी बचाओ बेटी बचाओ, नशा निवारण, राजीव गांधी स्टार्ट अप योजना आदि को लोगों तक पहुंचाया गया।इस मौके पर गांव पंचायत उम्मर की प्रधान।
उपप्रधान बकील चंद व वार्ड सदस्य तथा गांव पंचायत सिहोरपाईं की प्रधान बबली देवी, उपप्रधान सोनी कुमार व वार्ड सदस्यों के साथ अन्य ग्रामीण लोगों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के नाट्य दल चंगर कला मंच टिहरी के कलाकारों जीवन कुमार,नेक चंद मस्ताना, अशोक कुमार,पवन कुमार, अर्जुन, मुकेश कुमार, कश्मीर सिंह, शिवानी मुस्कान आदि ने हिमाचल सरकार की योजनाओं के बारे में लोगों को जागरूक किया।
