जाहू में पैराग्लाइडिंग के लिए पांच जगहों में तलाशी संभवानाएं



भोरंज।हमीरपुर।

भोरंज विधायक सुरेश कुमार ने निर्देश पर जाहू में 5 जगहों की तलाश की गई है।


जाहू में पैराग्लाइडिंग के लिए पांच जगहों में तलाशी संभवानाएं।


अटल बिहारी पर्वतारोहण संस्थान की टीम के देखी अलग-अलग स्थान।


स्वरोजगार व पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए पहली बार शुरू हुआ कार्य।


भोरंज विधानसभा क्षेत्र के तीन जिलों हमीरपुर, बिलासपुर और मंडी के संगम स्थल जाहू में जल्द साहसिक खेलों का नया अध्याय जुड़ सकता है क्योंकि यहां पर पैराग्लाइडिंग की संभावनाओं के तलाशने के लिए पहली बार ट्र्रॉयल सफलतापूर्वक किया गया है।


सोमवार को अटल बिहारी पर्वतारोहण संस्थान मनाली (कुल्लू) की तकनीकी टीम ने पायलट के साथ जाहू में खेल मैदान में उडान भर कर सफल लैंडिंग की। इस एतिहासिक ट्रॉयल के बाद अटल बिहारी पर्वतारोहण संस्थान की टीम ने पैराग्लाडिंग के लिए संभावना तलाशने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाया है। संस्थान के निदेशक कम चेयरमैन अविनाश नेगी की अगुवाई में पायलट एवं अनुदेशक गिमनर सिंह व टीम ने जाहू खेल मैदान, कांगुघटटी व आसपास की करीब 5 जगहों में पैराग्लाइडिंग के लिए तलाश की गई।

निदेशक कम चेयरमैन अविनाश नेगी ने बताया कि जाहू तीन जिलों का संगम स्थल होने के कारण पर्यटन के लिए अपार संभावनाएं हैं। पैराग्लाइडिंग के लिए तलाशी गई जगहों को विस्तृत रिपोर्ट तैयार करके पर्यटन विभाग को भेजी जाएगी। उन्होंने बताया कि पैराग्लाइडिंग पहाडी व मैदानी क्षेत्र में की जा सकती है। समतल व मैदानी क्षेत्र में पैराग्लाइडिंग मशीन के दौरा उडाया जा सकता है। इसी तरह पहाडी क्षेत्र से मैदानी क्षेत्र की ओर उडान भरी जा सकता है।

हिमाचल प्रदेश में कुल्लू, मनाली, कांगड़ा, चंबा और लाहौल स्पीति में पैराग्लाइडिंग बेरोजगारों युवाओं के लिए रोजगार प्रदान कर रहा है तथा इससे पर्यटकों को भी साहसिक खेलों में भाग लेने का मौका मिल रहा है। उन्होंने कहा कि भोरंज विधायक सुरेश कुमार ने निर्देश पर जाहू में 5 जगहों की तलाश की गई है। जाहू पंचायत प्रधान अनुराधा शर्मा व पूर्व प्रधान चमल लाल शर्मा का कहना है कि इससे जाहू क्षेत्र को नई पहचान मिलेगी।

भोरंज विधायक सुरेश कुमार का कहना है कि भोरंज विधानससभा क्षेत्र में पर्यटन की संभावना को तलाशने का कार्य किया जा रहा है। इसी उद्देश्य को लेकर जाहू में पैराग्लाइडिंग की संभावनाएं टीम ने तलाशी है। भोरंज विस क्षेत्र के अन्य क्षेत्रों में भी पर्यटन की संभावनाएं तलाशी जाएगी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *