हमीरपुर
थाना बड़सर के तहत बणी के नशा मुक्ति केंद्र में टौणी देवी क्षेत्र के घलेडा के एक युवक की ह**त्या का मामला सामने आया है। पुलिस को रविवार सुबह इस घटना की सूचना मिली। पुलिस अधीक्षक हमीरपुर भगत सिंह ने मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया और श**व को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
फॉरेंसिक टीम को भी जांच के लिए बुलाया गया है। प्रारंभिक जांच में पता चला कि युवक के साथ शुक्रवार को मारपीट हुई थी और शनिवार की रात उसकी मौ**त हो गई। नशा मुक्ति केंद्र का संचालक फिलहाल फरार है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मामले की गहनता से छानबीन की जा रही है। फ़िलहाल हत्या के कारणों का पता नहीं चला है।
अमित कुमार, जो दो बहनों का इकलौता भाई था, इस घटना में मारा गया। उसकी बहनों की शादी हो चुकी है और परिवार अब अपने इकलौते बेटे की शादी के सपने देख रहा था। अब पिता को अपने बेटे की अर्थी को कंधा देना पड़ा, जिससे परिवार में गहरा शोक व्याप्त है।