घुमारवीं
घुमारवीं विधानसभा क्षेत्र के उप तहसील भराड़ी के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत गतवाड के सोमदत्त सुपुत्र धर्मपाल गाँव-लढ़यानी के दो मंजिला स्लेटपोश मकान जिसमे नीचे के मंजिल मे पशुशाला व ऊपर वाली मंजिल मे रसोईघर है ।
उसमें अचानक शार्ट सर्किट के कारण आग लग गई, यह आग लगभग 1 बजे दोपहर करीब लगी,जिसको सोमदत्त के पड़ोसी रमेश धीमान ने देखा और देखकर शोर मचाया व शोर सुनकर पड़ोसी एकदम इक्कठा हुए व आग को बुझाया गया ,व इस आग से कोई जानी नुकसान नही हुआ ,और बड़ी घटना होने से परिवार बच गया ,सोमदत्त बीपीएल परिवार श्रेणी में आता है व एक छोटी चाय की दुकान से अपने घर का पोषण चला रहा है ।
साथ ही खुद एक टांग से अपाहिज भी है ,परिवार में दो बेटियां एक बेटा ,बूढ़ी माँ और पत्नी है ।ग्राम पंचायत गतवाड़ उप प्रधान अजय शर्मा ने प्रशासन व सरकार से परिवार को उचित मुआवजे की मांग की है हल्का पटवारी अभिषेक रत्न ने मौके पर जाकर मुयाना कर करीब ₹ 1.50 लाख का नुक़सान होने की बात कही है।मौके पर स्थानीय पुलिस व होमगार्ड्स के जवान भी मौजूद रहे।