ढलियारा/पूजा सूद :नागा बाबा शिव शक्ति दंगल कमेटी ढलियारा द्वारा हर वर्ष की भांति इस बार भी भव्य दंगल का आयोजन होगा। जानकारी देते हुए कमेटी प्रधान वीरेंद्र मनकोटिया ने बताया कि इस बार यह ऐतिहासिक मेला तीन दिवसीय होगा जिसकी शुरुवात 20 सितंबर से होगी और समापन 22 सितंबर को होगा।
यही नहीं इस बार यह कुश्ती दंगल का कार्यक्रम भव्य स्तर पर होगा जिसमें अंतरराष्ट्रीय स्तर के पहलवान अपना दम खम दिखाएंगे। कमेटी प्रधान वीरेंद्र मनकोटिया ने बताया की ठाकुर कॉलेज के सामने पंचायत के ग्राउंड में इसका आयोजन रहेगा।
वहीं 20 तारिक को स्टार नाइट का आयोजन भी होगा जिसमें हिमाचली कलाकार अपना कला का जादू बिखेरेंगे तदोपरान्त 21 व 22 को हिमाचली पहलवान दम खम दिखाएंगे वहीं 22 को अंतरराष्ट्रीय स्तर के पहलवान अपनी पहलवानी दिखाएंगे । इस दौरान कुलदीप डीसी,रितेश,मंदीप राणा,गोलू जी ,मोहित ,बलजीत इत्यादि उपस्थित रहे।