ढलियारा , 01 सितम्बर ( पूजा ):राजकीय महाविद्यालय ढलियारा से एनएसएस स्वयंसेवियों का छः सदस्यीय दल 10 दिनों के साहसिक प्रशिक्षण शिविर में भाग लेने के लिय कार्यक्रम अधिकारी डा शर्मिता पठानिया के नेतृत्व में अटल बिहारी वाजपाई पर्वतारोहण एवम साहसिक खेल संस्थान, पौंग डैम, टेरेस के लिय रवाना हुआ। इस शिविर में जिला कांगड़ा के बीस एनएसएस स्वयंसेवी भाग ले रहे हैं जिसमें दस छात्र और दस छात्राएं भाग ले रहे हैं।
यह शिविर खेल एवम युवा मामले मंत्रालय भारत सरकार के तत्वाधान में अटल बिहारी वाजपाई पर्वतारोहण संस्थान, मनाली के सहयोग से आयोजित किया जा रहा है। इस शिविर में स्वयंसेवियों को अनेक प्रकार के साहसिक खेलों की जानकारी दी जाएगी। इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्या ने सभी स्वयंसेवियों को हार्दिक शुभकामनाएं दी तथा उन्हें साहसिक खेलों में भी भाग लेने का अनुरोध किया।