देहरा, 18 मार्च (पूजा): जिला महासचिव यूथ कांग्रेस कुलविंदर डोगरा की अध्यक्षता में युवा प्रतिनिधिमंडल एसपी देहरा मयंक चौधरी से मिला और मुलाकात में मुख्य रूप से नशे की रोकथाम के बारे में तथा अनियंत्रित यातायात समस्याओं के बारे में चर्चा की गई और नशे में लिप्त व्यक्तियों के साथ कड़े रूप में पेश आने का प्रस्ताव रखा गया ताकि इलाके के युवा इस बढ़ती हुई समस्या की चपेट में आने से बच सके एसपी मयंक चौधरी जी ने कहा कि नशे के विरुद्ध जोर शोर से अभियान चलाया जा रहा है और जगह-जगह नाके लगाकर तथा सूचना के आधार पर छापेमारी की जा रही है ।
नशे के कारोबारी की कमर तोड़ना ही जिला देहरा पुलिस का मुख्य लक्ष्य है ताकि इलाके से नशे को खत्म किया जा सके ओर अपने युवा भाइयों को इस नशे के जंजाल से बचाया जा सके। बैठक में मुख्य रूप से उपस्थित रिटायर्ड लेक्चर महेंद्र सिंह, रिटायर्ड अरुण शर्मा प्रिंसिपल, मनोनीत पार्षद हरबंस लाल मिट्ठू ,सूबेदार मेजर सुशील डोगरा ,मंडल अध्यक्ष सुमित ठाकुर, मुकेश कुमार उप प्रधान व अन्य युवा उपस्थित रहे।
