विधानसभा सत्र खत्म चंगर को भूले संजय रतन – विकास धीमान



ब्यूरो – न्यूज़ हिमाचल 24





हिमाचल विधानसभा का मानसून सत्र समाप्त हो गया।इस बार बहुत बार विपक्ष ने वॉकआउट किया और हंगामा भी हुआ।सोशल मीडिया के इस दौर मे लोग विधानसभा की हर कार्य प्रणाली को अच्छे से देखते हैं और समझते उनके नेता उनकी कौन सी बात सदन मे रख रहे हैं और कौन सी नहीं। इस पर सबकी नज़र रहती है।

आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता और पर्यटन के प्रदेश अध्यक्ष विकास धीमान ने बताया की यह बड़े आक्रोश की बात है की ज्वालामुखी विधायक संजय रतन  ने अपनी विधानसभा के चंगर क्षेत्र की कोई चर्चा नहीं की।चंगर क्षेत्र बहुत सी समस्याओं से झुझता है।बरसात के चलते यहाँ की सड़कें नालों मे बदल जाती हैं घर क्षति ग्रस्त हो जाते हैं ।

स्वस्थ्य सुविधाएँ भी सीमित रहती हैं लेकिन विधायक का इन समस्यों पर न बोलना चिंता का विषय है।चंगर के लोग खैर के पेडों की तश्करी से भी परेशांन हैं। विधायक का इन समस्याओं पर न बोलना उचित नहीं है।आम आदमी पार्टी प्रदेश प्रवक्ता व पर्यटन विंग अध्यक्ष विकास धीमान ने कहा कि चंगर क्षेत्र आपसे उम्मीद करता है की आप विधानसभा के सीत कालीन सत्र मे चंगर का भी पक्ष रखे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *