घुमारवीं विधानसभा क्षेत्र से संबंध रखने वाले युवा छात्र नेता व पूर्व जिला एनएसयूआई अध्यक्ष अभिषेक भारद्वाज को एनएसयूआई प्रदेश महासचिव नियुक्त किया गया है और यह नियुक्ति तत्काल प्रभाव से लागू मानी जाएगी इस मौक़े पर नवनियुक्त प्रदेश महासचिव अभिषेक भारद्वाज ने कहा कि जो ज़िम्मेदारी उन्हें राष्ट्रीय एनएसयूआई अध्यक्ष वरुण चौधरी प्रभारी मुनीश्वर शर्मा व प्रदेश अध्यक्ष अभिनंदन ठाकुर ने सौंपी है ।
उसका निर्वाहन वह पूरी ईमानदारी से निभाएंगे और छात्र हित की आवाज़ को पूरे जोश और बुलंद हौसलों के साथ उठाएंगे इस मौक़े पर अभिषेक भारद्वाज ने प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू , हिमाचल प्रदेश सरकार में मंत्री राजेश धर्माणी , प्रदेश कांग्रेस अध्यक्षा प्रतिभा सिंह , एनएसयूआई राष्ट्रीय प्रभारी कन्हैया कुमार, राष्ट्रीय अध्यक्ष वरुण चौधरी ,प्रदेश प्रभारी मुनीश्वर शर्मा ,प्रदेश अध्यक्ष अभिनंदन ठाकुर व समस्त बिलासपुर के नेताओं व साथियों का साथ देने के लिए भी धन्यवाद किया ।