ये कैसे माडल एक्सपेंशन ज्वाइंट,जो एक साल भी नहीं उठा पाए वाहनों का भार



बिलासपुर

किरतपुर-नेरचौक फोरलेन पर बिलासपुर मुख्यालय के समीप गोबिंद सागर झील पर बने मंडी-भराड़ी पुल का माड्यूलर एक्सपेंशन प्वाइंट टूट गया है। जिस कारण इस पुल की एक साइड को वाहनों की आवाजाही के लिए पूर्ण रूप से बंद कर दिया गया है तथा यहां वन वे ट्रैफिक कर दी गई है।

करीब एक साल पूर्व शिलान्यासित इस पुल के माड्यूलर एक्सपेंशन प्वाइंट के टूटने से इसके निर्माण कार्य की गुणवता पर सवालिया निशान लगना शुरू हो गए हैं। हालांकि एनएचएआइ इसे रूटीन रिपेयर करार देकर इस पर पर्दा डालने का प्रयास कर रहा है। मंडी-भराड़ी पुल का माड्यूलर एक्सपेंशन प्वाइंट टूटने से करीब 20 मीटर क्षेत्र प्रभावित हुआ है।

एनएचएआइ ने इस पुल के  माड्यूलर एक्सपेंशन प्वाइंट की रिपेयर करना शुरू कर दिया है तथा इसके लिए पुल के नीचे शटरिंग कर दी गई है तथा माड्यूलर एक्सपेंशन प्वाइंट को दोबारा से स्थापित करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।

वहीं, इस फोरलेन पर मेहला के पास पहाड़ी से लगातार हो रहे भूस्खलन से यहां पर स्थित पुल के प्रभावित होने की संभावनाएं जताई जा रही हैं। यहां पर भारी बारिश के कारण साथ लगती पहाड़ी से भूस्खलन हो रहा है।
फोरलेन निर्माण कार्य में किसी भी तरह की कोताही नहीं हुई है। इतने बड़े प्रोजेक्ट में गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं किया जाता है ।कई रूटीन कार्य किए जा रहे हैं।

Leave a Comment