आनंद सूद/ बणी
शनिवार को बणी के प्रसिद्ध शिव मंदिर में राम दरबार व बाबा बालक नाथ की मूर्ति की स्थापना की गई।यह पुनीत कार्य गढ़ परागपुर निवासी कंवर हर गोपाल सिंह द्वारा किया गया।

इस अवसर पर शिव मंदिर कमेटी द्वारा प्रदीप पटियाल को सम्मानित किया गया।कंवर हर गोपाल द्वारा संजय पराशर व संजीव शर्मा को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

इस कार्यक्रम का आयोजन सुबह 9 बजे से 2 बजे तक किया गया।इस दौरान मंदिर परिसर में हवन का आयोजन किया गया जिसके उपरांत उपस्थित भक्तों मे बाबा जी के रोट प्रसाद का वितरण किया गया।

इस शुभ कार्य में मंदिर कमेटी प्रधान अतुल ठाकुर, उप प्रधान हरवंश लाल, सेक्टरी राजेंद्र सिंह , व अन्य सदस्य बहादुर सिंह , मंजीत सिंह, अशोक कुमार, सुधीर सिंह, सुभाष चंद, हरपाल सिंह, शमशेर सिंह, सतीश, केहर सिंह राणा, प्रिंसिपल होशियार सिंह , रमेश चंद, हरी सिंह, पंडित हरी कृष्ण विप्र बंधू आदि मंदिर में उपस्थित रहे।