बैजनाथ, 6 नवम्बर : इस अवसर पर एसडीएम बैजनाथ देवी चन्द ठाकुर ने उपायुक्त को शाल टोपी व स्मृति चिन्ह देकर मुख्यातिथि को सम्मानित किया। अत: उपायुक्त कांगड़ा द्वारा अन्य पदाधिकारियों को भी सम्मानित किया।इस अवसर पर उपायुक्त ने लोगों को बीड बिलिंग कार्निवल की बधाई दी। उन्होंने इस अवसर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी लुत्फ उठाया।
![](https://newshimachal24.com/wp-content/uploads/2024/11/img-20241107-wa00044198525540498757255.jpg)
उन्होंने कहा उत्सवों में सांस्कृतिक संध्याओं के आयोजन से हमारे लोक कलाकारों को मंच भी मिलता है और साथ ही मनोरंजन भी होता है। पहली सांस्कृतिक संध्या में स्थानीय कलाकार , बब्बी मान, संजीव दीक्षित , कुमार साहिल और हार्मनी ऑफ पाइस पुलिस बैंड के नाम रही।
![](https://newshimachal24.com/wp-content/uploads/2024/11/img-20241107-wa00038985027660736242337.jpg)
इस अवसर एससी सेल के उपाध्यक्ष रविंद्र बिट्टू , बीपीए के अध्यक्ष अनुराग शर्मा , ब्लॉक अध्यक्ष वरिंद्र जम्बाल , डीटीडीओ कांगड़ा विनय धीमान , डीटीडीओ कुल्लू सुनैना शर्मा, तहसीलदार बैजनाथ रमन ठाकुर , डीएसपी बैजनाथ अनिल कुमार , बीडीओ बैजनाथ राकेश पटियाल , बीपीए के अन्य पदाधिकारी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी , कर्मचारी व स्थानीय लोग उपस्थित रहे।
![](https://newshimachal24.com/wp-content/uploads/2024/11/img-20241107-wa00022763147461225230383.jpg)
![](https://newshimachal24.com/wp-content/uploads/2024/11/img-20241107-wa00062242506473386905382-300x126.jpg)