अंशुल शर्मा।बम।भराड़ी।घुमारवीं।
घुमारवीं उपमंडल के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत बम के आदर्श युवक मंडल बम की बैठक पंचायत प्रधान मनीष पंडित की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।
इस बैठक में पुरानी कार्यकारिणी को भंग करके नई कार्यकारिणी का चुनाव किया गया। इस चुनाव में सर्व सहमति से राकेश कुमार को प्रधान चुना गया तथा परवेश शर्मा को सचिव व ऋषभ को कोषाध्यक्ष तथा अतुल ठाकुर को सह सचिव चूना गया।
संदीप कुमार, अभय बंसल, अमन बंसल , शिशु, अतुल कुमार, कुशल कुमार को कार्यकारिणी का सदस्य बनाया गया। युवक मंडल के निर्वाचित प्रधान राकेश कुमार ने कहा कि आदर्श युवक मंडल सामाजिक कार्यों के लिए हमेशा से आगे रहा है तथा आगे भी इसी तरह से सामाजिक कार्यों के लिए तत्पर रहेगा।