फोरलेन- 260.91 ग्राम चरस सहित 5 युवक गिरफ्तार..



अंशुल शर्मा।घुमारवीं



बिलासपुर स्पेशल पुलिस टीम ने फोरलेन बलोह टोल प्लाजा के साथ ही नाके के दौरान 260.91 ग्राम चरस सहित पांच आरोपियों युवकों को गिरफ्तार किया है।

जानकारी के अनुसार पुलिस की स्पेशल टीम ने शुक्रवार को थाना घुमारवीं के अंतर्गत माल्यावर के समीप नाकाबंदी की थी। इसी दौरान एक कार (CH 01CT 8697) कल्लू की तरफ से आई जिसे पुलिस ने शक के आधार पर तलाशी के लिए रोका। चालक पुलिस को देख घबरा गया। तलाशी लेने पर कार सवार पांच व्यक्तियों से 260.91 ग्राम चरस बरामद की गई। स्पेशल टीम ने घुमारवीं थाना में मामला दर्ज करवा दिया है।

आरोपियों की पहचान प्रवेश राणा (29) पुत्र सुरेंद्र राणा चंडीगढ़, भवन शर्मा (22) पुत्र राजकमल शर्मा अमरपुर मोहल्ला नाहन, वरुण कुमार(23) पुत्र बाबू राम गांव कांगू मंडी, राघव गोयल (25) पुत्र अजय गोयल जालंधर पंजाब, अक्षुम (23) पुत्र राजकुमार चंडीगढ़ पंजाब के रूप में हुई है।
जिला पुलिस प्रवक्ता मदन धीमान ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि कार सवार पांच व्यक्तियों को 260.91 ग्राम चरस सहित गिरफ्तार किया गया है।

Leave a Comment