अंशुल शर्मा।घुमारवीं
उपमंडलाधिकारी घुमारवीं गौरव चौधरी ने आज शहीद विजय पाल मैमोरियल मुख्यमंत्री आदर्श राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला छात्रा घुमारवीं में चार दिवसीय अंडर 19 जिला स्तरीय छात्राओं की खेलकूद प्रतियोगिता के समापन समारोह में बतौर मुख्य तिथि शिरकत की।उन्होंने अपने संबोधन में कहा की ग्रामीण परिवेश की छात्राओं ने राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाई है।
उन्होंने बताया कि खेलों से सकारात्मक दृष्टिकोण उत्पन्न होता है और युवा पीढ़ी में नशाखोरी कि समस्या से निजात मिलेगी। खिलाड़ियों को असफलता मिलने पर कभी निराश नहीं होना चाहिए। हमें एक दूसरे से सदैव जुड़े रहना चाहिए। खेलों से युवाओं में आगे बढ़ने बढ़ने की भावना विकसित होती है,इसलिए खेल प्रतियोगिताएं छात्र -छात्राओं के जीवन का अभिन्न हिस्सा बननी चाहिए।
इस खेलकूद प्रतियोगिता में हैंडवॉल में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला मोरसिंघी विजेता और उपविजेता राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला दधोल रही, फुटबॉल में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला मोरसिंघी विजेता तथा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला औहर उपविजेता, हॉकी में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बिलासपुर विजेता और उपविजेता राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कंदरौर रही ,टेबल टेनिस में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कलोल विजेता रहा तथा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बिलासपुर उपविजेता रहा ।
चैस में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला झंडुता विजेता रहा तथा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला स्वारघाट उप विजेता रहा, बॉक्सिंग में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बिलासपुर विजेता रहा तथा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कोठी उप विजेता रही योग में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कपाहड़ा विजेता तथा राजकीय उच्च पाठशाला ज्योरा उप विजेता, ताइक्वांडो में आदित्य बिरला बागा पब्लिक स्कूल विजेता तथा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला मोरसिंघी उप विजेता रहा।
कबड्डी में जुखाला जोन विजेता रहा तथा बरठीं जोन उपविजेता रहा खो खो में घुमारवीं जोन विजेता रहा तथा जुखाल जोन उप विजेता रही बास्केटबॉल में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला दधोल विजेता रही और राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बरमाणा उप विजेता रही जूडो में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला मोरसिंघी विजेता रही और राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला घुमारवीं उपविजेता रही बॉलीबॉल में झंडूता जोन विजेता तथा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला जुखाला जोन उपविजेता रहा,इस मौके पर छात्रों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए।
इस अवसर पर स्कूल प्रबंधन समिति के अध्यक्ष राजीव शर्मा प्रधानाचार्य परमजीत सहित सभी स्कूलों के शारीरिक अध्यापक और बच्चों के अभिभावक उपस्थित रहे ।