रक्षाबंधन पर घर आ रहे भाइयों की कार “प्लासी” में हुई हादसे का शिकार, एक की मौत दूसरा घायल



बल्द्धाड़ा।सरकाघाट

जिला मंडी की नरोला पंचायत के अंतिम छोर पर  प्लासी सत्संग भवन के साथ ही  सोमवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा पेश आया है। हादसे में एक युवक की मौत हो गई और दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। मृतक की पहचान प्रवीण कुमार निवासी गांव बाघ चामियार जिला मंडी के रूप में हुई है। जबकि मृतक का चचेरा भाई हादसे में घायल हुआ है। दोनों अंबाला के हरियाणा में एक निजी कंपनी में कार्यरत थे और रक्षाबंधन के मौके पर  दोनों कार से अपने घर लौट रहे थे।

घटना तब हुई जब उनकी कार प्लासी सत्संग घर के पास पहुंची। कार मृतक प्रवीण कुमार चला रहा था। इस दौरान चालक ने वाहन से नियंत्रण खो दिया। परिणामस्वरूप उनकी कार अनियंत्रित होकर नाले में जा गिरी। इस भीषण दुर्घटना में प्रवीण कुमार की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि किरण कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया।

हादसे की आवाज सुनकर आसपास के लोग तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे और दोनों भाइयों को कार से बाहर निकाला। उन्हें तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बल्द्धाड़ा ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने प्रवीण कुमार को मृत घोषित कर दिया। किरण कुमार का इलाज अस्पताल में जारी है।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर मामला दर्ज किया। डीएसपी संजीव गौतम ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि मामले की जांच जारी है।

Leave a Comment