सीर उत्सव को लेकर बैठक का आयोजन, विभिन्न समितियों के गठन को लेकर दिए निर्देश


अंशुल शर्मा।घुमारवीं

2 अक्टूबर को गांधी जयंती के अवसर पर घुमारवीं में आयोजित  आयोजित किए जाने वाले सीर उत्सव के सफल आयोजन के लिए किए जाने वाले आवश्यक प्रबन्धों के बारे में मंगलवार को नगर ग्राम नियोजन एवं तकनीकी शिक्षा मंत्री राजेश धर्माणी ने अधिकारियों के साथ आवश्यक बैठक करके विस्तृत रूप से चर्चा की।विकास खंड घुमारवीं के सभागार में आयोजित समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए उन्होंने बताया कि गांधी जयंती के दिन इस क्षेत्र को  सीर खड्ड के द्वारा वर्षों से किए जा रहे पोषण के प्रति कृतज्ञता प्रकट करने और आपसी भाईचारा और सामाजिक सद्भावना को बढ़ावा देने के लिए सीर उत्सव का आयोजन किया जाएगा।

मेले के सफल आयोजन के लिए विभिन्न समितियों का गठन करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सीर उत्सव के दिन लोगों के कल्याणार्थ विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जाएगीं। उन्होंने बताया कि इस दिन मेडिकल हेल्थ कैंप का आयोजन किया जाएगा जिसमें सभी लोगों के स्वास्थ्य का फ्री चेकअप किया जाएगा तथा विभिन्न प्रकार के टेस्ट भी करवाए जाएंगे इसके साथ ही रक्तदान शिविर का भी आयोजन किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि मेले में युवाओं की भागीदारी बढ़ाने के लिए और नशे से दूर रखने के लिए इस बार खेलांे का आयोजन भी किया जा रहा है। उन्होंनंे कहा कि नशे को खत्म करना हम सबकी नैतिक व सामाजिक जिम्मेवारी है। युवाओं में खेलों के प्रति रुचि उन्हें नशे से दूर रखने में सहायक होगी। इसके साथ ही मैराथन का आयोजन भी किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि खेलों का आयोजन 59 पंचायतों के  अलग-अलग क्लस्टर बनाकर किया जाएगा। इन क्लस्टरो में महिला मंडलों के सांस्कृतिक कार्यक्रमों व युवक मंडलों के द्वारा विभिन्न खेल प्रतियोगिताएं करवाई जाएगी। खेलों में विजेता रही टीमों को 2 अक्टूबर को सीर उत्सव के आयोजन पर पुरुस्कृत किया जाएगा।उन्होंने बताया कि गत् वर्ष की भांति इस बार भी सुबह 6 बजे रुकमणी कुंड से जल भराव  किया जाएगा।

उसके बाद  नगर परिषद के प्रांगण में स्थित महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की जाएगी। इस दौरान योग , मेडिटेशन  तथा बापू के प्रिय भजनों का श्रवण भी किया जाएगा। उसके बाद 9 बजे शोभा यात्रा व सीर मिलन मुख्य आयोजन होगा। जिसके अंतर्गत 50 पारंपरिक जल स्रोत से जल एकत्र कर सीर खड्ड में विसर्जित किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि इस दौरान मेडिटेशन सत्र, शोभा यात्रा, विभिन्न विभागों द्वारा प्रदेश सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं पर आधारित प्रदर्शनियां, सामूहिक गिद्दा ,कवि सम्मेलन, सांस्कृतिक कार्यक्रम, रस्सा कशी ,लेमन रेस जैसी प्रतियोगिताएं भी करवाई जाएगी तथा विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले लोगों को इस दिन सम्मानित किया जाएगा। रात्रि में सांस्कृतिक कार्यक्रम और स्टार नाईट का आयोजन भी किया जाएगा। उन्होंने क्षेत्र के समस्त नागरिकों से सीर उत्सव आयोजन को सफल बनाने की अपील की।


इस अवसर पर एसडीएम गौरव चौधरी, डीएसपी चंद्रपाल नगर परिषद के अध्यक्ष रीता सहगल उपाध्यक्ष श्याम शर्मा व्यापार मंडल के अध्यक्ष हेमराज संख्यान तथा विभिन्न विभागों के अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *