सेवानिवृत सैनिक ने मुख्यमंत्री राहत कोष में दिया एक लाख रुपए का दान


अंशुल शर्मा।घुमारवीं

प्रदेश सरकार के टीसीपी, आवास एवं तकनीकी शिक्षा, व्यावसायिक एवं औद्योगिक प्रशिक्षण तकनीकी शिक्षा,  मंत्री राजेश धर्माणी ने बुधवार को घुमारवीं के पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में  जन समस्याएं सुनी।

इस दौरान दून गांव के कोटलू ब्राह्मणा पंचायत से सम्बन्ध रखने वाले व आर्मी से सेवानिवृत काशीराम शर्मा  ने मुख्यमंत्री राहत कोष में एक लाख रुपए का दान दिया।
काशीराम ने गत वर्ष भी मुख्यमंत्री राहत कोष में 1लाख रूपये दान दिए थे।

Leave a Comment