भाजपा ने घुमारवीं में मनाया विभाजन दिवस ,निकाली मौन पदयात्रा


अंशुल शर्मा। घुमारवीं

विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस बुधवार को घुमारवीं में मनाया गया। पूर्व मंत्री राजेंद्र गर्ग के नेतृत्व में ‘विभाजन विभीषिका स्मृति मौन पदयात्रा’ घुमारवीं के विश्राम गृह के पास से निकली गई। पूर्व मंत्री ने सर्वप्रथम सरदार वल्लभ भाई पटेल को पुष्पअर्पित किए गए। इसके बाद घुमारवीं गांधी चौक तक मौन पद यात्रा निकाली गई।


इस दौरान पूर्व मंत्री व अन्य भाजपा कार्यकर्ता हाथ में बैनर लेकर चल रहे थे। इसमें त्रासदी का दंश झेलने वालों की पीड़ा बयां की गई थी। घुमारवीं के निजी होटल में कार्यक्रम स्थल पर  पहुंचने के उपरांत पूर्व मंत्री राजेंद्र गर्ग ने विभाजन विभीषिका की त्रासदी पर आधारित अभिलेख प्रदर्शनी का अवलोकन भी किया।

विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस पर आयोजित कार्यक्रम को उन्होंने संबोधित किया और कहा कि,धर्म के आधार पर 1947 में हुआ देश का विभाजन इतिहास में एक काला अध्याय है।हमारे लाखों परिवारों को विस्थापित होना पड़ा और अपनी जान तक गंवानी पड़ी। देश के बंटवारे के दर्द को कभी भुलाया नहीं जा सकता।


विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस पर विभाजन की विभीषिका में अपने प्राण गंवाने वाले एवं विस्थापन का दर्द झेलने वाले नागरिकों को विनम्र श्रद्धांजलि है।
इस मौके पर मंडल अध्यक्ष सुरेश ठाकुर,बी.डी.सी चेयरमैन रमेश ठाकुर,कर्म चन्द चंदेल,शहरी इकाई अध्यक्ष,सोहन सिंह मुख्य वक्ता , मंडल महामंत्री जोरावर सिंह, आई.डी शर्मा जिला परिषद डंगार वार्ड,मदन धीमान जिला परिषद हटवाड़ वार्ड ,आशा प्रधान करलोटी,संजय ठाकुर उप प्रधान तडौन,प्रताप राव,कैप्टन सुरजीत,अनूप शर्मा,
समेत अनेक जनप्रतिनिधि व गणमान्य लोग मौजूद रहे।

Leave a Comment