अंशुल शर्मा ।सरकाघाट।
सरकाघाट 14 जून- जायका परियोजना के तहत सरकाघाट उपमंडल के बकारता गांव मे आज ओरिएंटेशन ऐंड नीड असेसमेंट कैम्प का आयोजन किया गया।
परियोजना के खण्ड परियोजना प्रबंधक अश्वनी कुमार और कृषि प्रसार अधिकारी निशांत पराशर, निवेश ठाकुर द्वारा सब प्रोजेक्ट में होने वाले कार्य जैसे की कूल्हों का निर्माण, वाटर स्टोरेज टैंक, माइक्रो इरीगेशन सिस्टम, के बारे मे विस्तार से जानकारी दी।
खण्ड परियोजना प्रबंधक अश्वनी कुमार ने बताया कि पावर वीडर, पावर टिलर, ब्रश कटर, थ्रेशर, चैफकटर पर 50 % सब्सिडी का प्रावधान प्रोजेक्ट द्वारा दिया जाएगा इस कुहल के तहत 16.4 हेक्टेयर रकबा सिंचित होगा। उन्होंने परियोजना के अंतर्गत फार्म मेकेनाइजेशन के अन्तर्गत पावर टिलर, पावर वीडर, चाफ कटर, टूल किट बारे में लोगों को सम्पूर्ण जानकारी दी। इस कैम्प में लगभग 40 लोगों ने भाग लिया।