पति के निधन पर एक्स स्टूडेंट वेलफेयर समिति भराड़ी ने दी आर्थिक सहायता


अंशुल शर्मा।घुमारवीं।



दि भराड़ी एक्स स्टूडेंट्स सोशल वेलफेयर समिति भराड़ी की मासिक बैठक समिति के प्रधान आजाद चंद वर्मा की अध्यक्षता में संपन्न हुई । जिसमें विभिन्न मुद्दों पर चर्चा व विचार विमर्श किया गया। बैठक में कौशल्या देवी पत्नी स्वर्गीय दीनानाथ गांव जोल डंगार को पति के निधन पर 10 हजार रुपए की आर्थिक सहायता दी गई ।

इस मौके पर समिति के प्रधान आजाद चंद वर्मा ने समिति के सभी सदस्यों से अपील की कि समिति में ज्यादा से ज्यादा सदस्यों को जोड़ा जाए । ताकि समिति द्वारा जरूरतमंद लोगों की भरपूर सहायता की जा सके ।

बैठक में समिति के उप प्रधान ज्ञानचंद भारद्वाज , कोषाध्यक्ष जगन्नाथ शर्मा , महासचिव जे के शर्मा , सरवन सिंह चौहान , लालाराम , हंसराज शर्मा , देवराज शर्मा , डॉ राजकुमार शर्मा , प्रेम सिंह ठाकुर , अमर सिंह ठाकुर , कश्मीर सिंह , दीनानाथ शर्मा , अमरनाथ शर्मा , जोगिंदर सिंह , देशराज भारद्वाज , जगरनाथ ठाकुर, परमानंद ठाकुर , बलिराम शर्मा , रुपलाल  धीमान , प्रकाश चंद, जनक राज शर्मा सहित अन्य सदस्य मौजूद रहे ।

Leave a Comment