रक्कड़: आंनद सूद
तहसील रक्कड़ के अंतर्गत पड़ते गांव बसलग रंजू दी कुटिया में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी 15 सितंबर रात्रि नत्थी राम व सुदर्शन सरगम अपनी मण्डली सहित बाबा जी का गुनगान करेंगे तथा 16 सितंबर को विशाल दंगल का आयोजन हो रहा है।
इस दंगल में मुनीश गुज्जर, रिजा ईरान, जर्मन कंगनीवाल, बबू प्रागपुर, रजत कांगड़ा, सुख पंजाब,सुमित, शिवा ऊना होस्टल, गुरप्रीत राजस्थान, मोहित गुज्जर साहित अन्य अच्छे अच्छे पहलवान अपना जोहर दिखाएंगे।आप भी इस दंगल में सादर आमंत्रित हैं।
उक्त जानकारी कमेटी प्रधान विजय कुटवाल व रिंपू कुटवाल ने दी।