किरण /पधर मंडी।
श्रावण मास के अवसर पर उपमंडल पधर में हर रोज आने जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए भंडारे का आयोजन किया जा रहा है । इसी कड़ी में वीरवार को नीलकण्ठ महादेव शिव मंदिर कुन्नू में भंडारे का आयोजन कुन्नू के युवाओं द्वारा किया गया ।
इस अवसर पर क्षेत्र के कई भगतों ने खीर के भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया । दिन भर रुक रुक के हो रही बारिश के बीच भी युवा भक्तों का उत्साह कम नही हुआ और भंडारे का आयोजन जारी रखा ।
वहीं युवाओं ने लगभग दो क्विंटल दूध से भंडारे का सफलतापूर्वक आयोजन किया ।
इस अवसर पर उमेश कुमार , पवन कुमार , हेम राज , काकू , अनिल अरोड़ा , पृथ्वी चन्द सहित अन्य युवाओ ने भोलेनाथ के जोरदार जयकारें लगाकर लोगों को खीर के भंडारे का प्रसाद बांटा ।
