अंशुल शर्मा। सरकाघाट।
प्रदेश कांग्रेस महा सचिव पवन ठाकुर ने जनसम्पर्क अभियान के तहत नवाणी
पंचायत में लोगों की समस्याओं के बारे जाना और लोंगो से रूबरू हुए।इस मौके पर पवन ठाकुर ने कहा कि जो नवाणी पंचायत में जलशक्ति विभाग का विश्राम गृह स्वीकृत हुआ था उसे स्थानीय विधायक अपने घर के समीप ले गए जो कि एक बड़ा दुर्भाग्यपूर्ण है।क्योंकि जो जलशक्ति विभाग की डैहर से उठाऊ जल योजना है
उसका निरीक्षण भवन इस पंचायत में ही है।इस समूचे क्षेत्र में ऐसा कोई विश्राम गृह नहीँ है जहाँ कोई बाहर से आये अतीथी को ठहरने की व्यवस्था हो।स्थानीय विधायक बार बार यहाँ के लोगों को ठग रहे थे कि आपको जलशक्ति विभाग के विश्राम गृह का तोहफा दे रहे है,अगर विधायक को अपने घर के पास ही विश्राम गृह बनाने का शोक था तो वहाँ और विश्राम गृह बनवा देते ना कि नवाणी पंचायत से ले जाते।
वैसे ही भटेड़ा -चौकी – बडौन सड़क की हालत खस्ता है।सड़क कम दिखती है और गढे ज्यादा दिखते है।सड़क के किनारे कोई क्रश बैरियर नही लगवाए है,जो कि एक किसी भी अनहोनी घटना को आमंत्रित करने का कारण हो सकता है।
स्थानीय लोगों ने इस समस्या बारे कई बार विधायक से गुहार लगाई परन्तु इस समस्या पर कोई गौर नहीं हुआ।बसें समय पर नहीं चल रही है लोगों को आने जाने के लिए सड़क के किनारे घण्टों इंतजार करना पड़ता है।पानी की किल्लत से लोग भारी रूप से झुज रहे है।पंचायत के मनरेगा के कार्य ठप पढ़े है।उल्टा सरकार ने मनरेगा के कार्यों पर सात प्रतिशत की कटौती कर दी है।बड़े दुर्भाग्यपूर्ण है इस बढ़ती महंगाई और बढ़ती बेरोजगारी के समय लोगों के पास एक मात्र मनरेगा में मजदूरी कर गुजारा करने का विकल्प होता है वो भी सरकार छिन रही है। मनरेगा में गरीब वर्ग ही कार्य करता था,और उसे आस होती थी कि मनरेगा में काम करके पैसा कमा कर घर का खर्चा चलाऊंगा।उधर विधायक बार बार विकास की रट लगाए होते है कि विकास तो बहुत हो रहा है। पवन ठाकुर ने कहा कि उल्टा विकास केवल बढ़ती महंगाई और बढ़ती बेरोजगारी का जरूर हो रहा है।इस अवसर में पूर्व प्रधान चमन लाल,दिलबर,हंस राज,बलबीर,परमजीत,परवीन, ख्याली राम,अश्वनी,लेख राम कटोच,महिला मंडल प्रधान पम्मो देवी व अन्य सदस्य शामिल हुए।