अंशुल शर्मा।सरकाघाट।
उपमंडल सरकाघाट के अंबेडकर भवन बतैल में पंच-परमेश्वर का एक दिवसीय प्रशिक्षण वर्ग कार्यक्रम का आयोजन किया गया । इस कार्यक्रम में सरकाघाट के विधायक कर्नल इंद्र सिंह ठाकुर ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की, जबकि भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष धनेश्वरी ठाकुर भी कार्यक्रम में विशेष रूप से शामिल हुई।
पंच परमेश्वर सम्मेलन की अध्यक्षता करते हुए मुख्यातिथि ने कहा कि पंचायती राज संस्थाएं लोकतंत्र की सबसे महत्वपूर्ण बुनियादी संस्थाएं हैं जिनको सुदृढ़ करने के लिए सरकार प्रतिबद्ध है। पंचायती राज संस्थानों के निर्वाचित प्रतिनिधियों के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य इन निर्वाचित सदस्यों को उनके कत्र्तव्यों, अधिकारों और अधिनियमों के बारे में शिक्षित करना है ताकि वे अधिक प्रतिबद्धता के साथ अपना कार्य करने में सक्षम बन सकें। उन्होंने पंचायती राज संस्थाओं के प्रतिनिधियों से आग्रह किया कि वे पूरी निष्ठा और समर्पण की भावना से कार्य करें ताकि 2022 में भाजपा सरकार के मिशन रिपीट के सपने को साकार किया जा सके।
इस मौके पर भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष धनेश्वरी ठाकुर , भाजपा जिला अध्यक्ष दलीप ठाकुर, सरकाघाट भाजपा मंडलाध्यक्ष निशा ठाकुर, महिला मोर्चा की अध्यक्षा अंजू शर्मा, भाजपा प्रदेश सचिव सीमा ठाकुर, , भाजपा भूतपूर्व सैनिक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष रतन चंद वर्मा, किसान मोर्चा के महामंत्री किशोर कुमार ठाकुर सहित अनेकों पंचायतों के प्रधान, उपप्रधान, और वार्ड मेंबर मौजूद रहे।