अंशुल शर्मा।सरकाघाट।
ग्राम पंचायत चौक से एक रोड जाकर को जाता है जहा कामेश्वर महादेव मंदिर बीच में आता है इसी मंदिर के पास कुछ चील के पेड़ गिरने की कगार है
जो आप वीडियो में देख सकते हो, इस रोड पर सुबह से साम तक सैकड़ों वाहन गुजरते है इसके साथ ही स्कूल बसे भी गुजरती है लेकिन प्रशासन,वन विभाग और स्थानीय पंचायत प्रतिनिधि किसी बड़े हादेशे का इंतजार कर रहे हैं।
जब इस संदर्भ में वन विभाग से बात की जाती है तो वो पंचायत प्रधान और एसडीएम से लिखित पत्र लाओ कह कर अपना पल्लू झाड़ लेते हैं।
लोगों की सुरक्षा के लिहाज से जल्दी से जल्दी हादसे को निमंत्रण दे रहे इन पेड़ों को वन विभाग खुद कटवा दे ताकि किसी बड़े हादसे को टाला जा सके।
इस सारे वाक्य से हमें स्थानीय निवासी दिनेश भारद्वाज ने वीडियो भेज कर अवगत करवाया जो खुद हर रोज अपने सरकाघाट स्थित कार्यालय के लिए आते हैं।